बिजली क्या है

इलेक्ट्रिसिटी को समझने के लिए हमें थोड़ा गहराई में जाना होगा | 

जैसा की हम जानते है की इस पूरी दुनिया में हर पदार्थ (कुछ भी ) छोटे छोटे अणुओ को मिला कर बना होता  है ( बना  है ) ओर अणु भी छोटे छोटे तीन परमाणुओं से मिलकर बना होता  है | इन परमाणुओं क्रमशः एलेक्ट्रोन(electron), प्रोटोन(proton), न्युट्रोन(neutron), कहते है | जिसमे से एलेक्ट्रोन  पर नेगेटिव चार्ज होता है, प्रोटोन पर पॉजिटिव चार्ज होता है, बही न्यूट्रॉन पर किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं होता है | |

अतः परमाणु के केंद्र में न्यूट्रॉन आवर प्रोटोन दोनों होते है जबकि इलेक्ट्रान परमाणु के चारो ओर ओरबिट में चक्कर लगाते रहते है | जिन इलेक्ट्रान में से कुछ इलेक्ट्रान को अलग किया जा शक्ति है| 

इन अलग किये हुए इलेक्ट्रॉन्स को ही मुक्त इलेक्ट्रान कहा जाता है | इन मुक्त किये गए इलेक्ट्रॉन्स के कारण चालक में इलेक्ट्रिसिटी प्रबाहित होती है | 

विद्युत क्या है

बिजली (electricity) से संबंध समान जैसे- (पंखा, लाइट बल्ब, हीटर, एयर कंडीशनर) आदि का वर्ण करने के लिए इलेक्ट्रिकल (electrical) शब्द का प्रयोग किया जाता है।


इलेक्ट्रिसिटी की परिभाषा 

बिजली को हिंदी में बिजली, विद्युत आदि नाम से जाना जाता है

यदी, बिजली को आसान भाषा में समझें तो कहेंगे कि किसी चालक में प्रवाहित होने वाली अप्रत्यक्ष (energy) ऊर्जा को विद्युत कहते हैं।

हम जानते हैं कि इलेक्ट्रिसिटी  एक प्रकार की एनर्जी है, ओर एनर्जी को न ही बनाया जा सकता है ओर  ना ही मिटाया (खत्म ) किया जा सकता है | एनर्जी को केबल एक रूप  से दूसरी रूप में बदला जा सकता  हैं |  
इलेक्ट्रिसिटी को अनेक प्रकार से प्रयोग में लाया जा सकता है, जैसे- गर्मियों के मौसम में गर्म रहने के लिए हीटर को चलने में, ठंडी के मौसम में ठंडा रहने के लिए एयर कंडीशनर फैन आदि,  रात के अंधेरे में रोशनी के लिए बल्ब जलना, आदि के लिए प्रयोग में लाया जाता है| 



What is Electrical

The word electrical is used to describe the relation with electricity like- (fan, light bulb, heater, air conditioner), etc.


What is Electricity

To understand electricity, we have to go a little deeper.

As we know that every substance (anything) in this whole world is made up of small molecules (made up) and molecules are also made up of three small atoms. These atoms are called electrons, protons, neutrons, respectively. Out of which electron has a negative charge, a proton has a positive charge, and neutron has no charge of any kind.

Therefore, at the center of the atom, there are both neutrons and protons, while electrons keep revolving around the atom in orbits. The electrons from which some of the electrons can be separated is the power.

These separated electrons are called free electrons. Due to these liberated electrons, electricity flows in the conductor.


definition of electricity

Electricity is known in Hindi as Bijli, Vidyut, etc.

Remember, if you understand electricity in an easy language, you will say that the indirect energy Flowing in a conductor is called electricity.

We know that electricity is a type of energy, and energy can neither be created nor destroyed. Energy can only be converted from one form to another form.

Electricity can be used in many ways, such as to keep the heater running to stay warm in the summer season, air conditioner fan to stay cool in the cold season, etc., lighting the bulb for lighting in the dark of night, etc. is used for