प्रतिरोधक(Resistor) क्या है


Resistor एक प्रकार का Electrical component होता है। Resistor का काम current को बहने से रोकना / current को control करने का होता है। Resistor एक प्रकार का निष्क्रिय (Passive) Electrical component है। इसके दो टर्मिनल होते है। 




Resistor का उपयोग electronic circuit मे वर्तमान प्रवाह (current flow) को कम करने के लिए केय जाता है। यह किसी प्रकार के सिग्नल स्तर (levels) को समायोजित (adjust) करने का काम आदि  भी करता है। 



Resistor के symbols 

आम तोर पर नीचे दिखाए गए तीन प्रकार के symbol को प्रयोग मे लिए जाता है। 
जो इस प्रकार है:-
(i). Normal Resistors के लिए इस प्रकार के Symbol का प्रयोग किया जाता है। 

(ii). Theostat(Variable Resistor) resistors के लिए प्रयोग किया जाता है। 

(iii). Potentiometer के लिए प्रयोग किया जाता है। 

नीचे जो resistor के symbols दिखाए गए है। ANSI STANDAR AND IEC STANDARD SYMBOLS






Resistor (Library) के सभी प्रकार के symbol को नीचे दिखाया गया है। 


प्रतिरोधक (Resistor)  के प्रकार निम्नलिखित है। 

प्रतिरोधक मुख्यतः तीन प्रकार के होते है। जो की नीचे विवरण के साथ ओर symbols के साथ दिया गया है। 
1. स्थिर प्रतिरोधक(Fixed Resistors)
2. परिवर्तनीय प्रतिरोधक(Variable Resistors) 
3. टैप प्रतिरोधक(Tapped Resistors)

 1.  Fixed Resistor

fixed resistor एक प्रकार का रेखिक प्रतिरोधक होते है। ऐसे प्रतिरोध को जिसका मान नियत हो, उसको स्थिर प्रतिरोध(fixed  resistor) कहते है।

fixed resistor की value change नहीं कर सकते है। ऐसा इस लिए है क्योंकि इनका मान(value) कंपनी मे बनाते समय ही निर्धारित किया जाता है। 
fixed resistor निम्नलिखित 5 five प्रकार के होते है। 

(i). तार घाव प्रतिरोधी(Wire Wound Resistors)

Wire Wound Resistor प्रतिरोधक जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है। कि एक रॉड ट्यूब पर प्रतिरोध तार(wire) को घुमाकर बनाया जाता है। 

Wire Wound प्रतिरोधक(Resistors) को अधिकतर उच्च शक्ति(high power) ओर उद्योगों(industries)  अनुप्रयोगो जैसे सर्किट ब्रेकर ओर fuse मे उपयोग किए जाते है। 
Wire Wound Resistor भी निम्नलिखित दो प्रकार के होते है 

(a). पावर प्रकार वायर घाव प्रतिरोधक (Power type wire Wound Resistor)

Power type wire Wound Resistor एक प्रकार का निष्क्रिय(Passive Device) उपकरण है। जो की किसी सर्किट मे धारा के प्रवाह को(flow of current) को सीमित करता है। या रोकता है। वायरवाउन्ड प्रतिरोध (wirewound Resistor) को बनाने के लिए चालक तार(onductive wire) का उपयोग किया जाता है। फिर चालक तार को एक कुचालक(insulator) की कौर के चारों ओर लपेट देय जाता है। 

प्रतिरोध का मूल्य कम(control) करने के लिए चालक तार मे अलग-अलग प्रकार की मिश्र धातुओ को मिलाया जाता है ओर मोटा करके बनाया जाता है। 
आमतौर पर इनका उपयोग उच्च शक्ति(high power) औद्योगिक अनुप्रियोगो(Industrial applications) मे किया जाता है। 
जैसे- सर्किट ब्रेकर ओर फ्यूज मे उपयोग किया जाता है।
इन प्रतिरोधकों का उपयोग 200 kHz तक ही किया जाता है। क्योंकि उच्च आवरततियों परअधिष्ठापन(inductance)  ओर समाई(capacitance) प्रभाव मोजूद होते है। तो इसलिए 200 kHz से ज्यादा आवरततियों(frequencies) के लिए शुद्धता सटीक प्रकार तार घाव प्रतिरोधी(Precision type wire wound resistor) प्रतिरोधों का उपयोग किया जाता है। 

(b). शुद्धता सटीक प्रकार तार घाव प्रतिरोधी(Precision type wire wound resistor) 

शुद्धता सटीक प्रकार तार घाव प्रतिरोधी(Precision type wire wound resistor) प्रतिरोधको का उपयोग 200 kHz से ज्यादा आवरततियों(frequencies) के लिए किया जाता है। इन प्रतिरोधकों को बनाने के लिए दो(2) तकनीक(technique) का उपयोग केय जाता है। 
जैसे-  पाई (π) तकनीकओर Bi-fular तकनीक का उपयोग करके।      
 

अनुप्रयोग(Applications)- 
शुद्धता सटीक प्रकार तार घाव प्रतिरोधी(Precision type wire wound resistor) का उपयोग पावर Supply ओर control circuit मे करते है। 
T.V. receivers, Voltmeters,Multimeters आदि मे उपयोग मे लाया जाते हैं। 
 

(ii). कार्बन संरचना प्रतिरोधी(Carbon Composition Resistors)- 

कार्बन संरचना प्रतिरोधी(Carbon Composition Resistors) को सीसा लेक(Graphite lac) ओर राल(resin) के बारीक पाउडर के मिश्रण को मशीन के जरिए  binder के रूप मे छड़(Road) मे ढाल जाता है। 
फिर इन छड़ों को Hydrogen 1400°C मे गरम(baked) किया जाता है। ओर फिर इसको तांबा के सुराग(copper leads) के साथ जोड़ देय जाता है। पूरा काम होने के बाद इसको वार्निश की परत करते है। ओर रंग बैंड(Color Code) प्रदान किया जाता है। 
अनुउपयोग(Applications)- 
कार्बन संरचना प्रतिरोधी(Carbon Composition Resistors) का उपयोग Electronics circuit ओर कम शक्ति amplifiers मे किया जाता है। 

(iii). क्रैक कार्बन प्रतिरोधक या कार्बन फिल्म प्रतिरोधी(Cracked Carbon Resistors or Carbon Film Resistors)

क्रैक कार्बन प्रतिरोधक इस प्रकार कार्बन फिल्म प्रतिरोधक ये प्रतिरोध अधिक स्थिरता वाले कार्बन प्रतिरोधक होते है। 
यह एक चीनी मिट्टी वाहक(Ceramic Carrier) से बनाए जाते है। जिसके चारों ओर एक पतली शुद्ध कार्बन कि फिल्म लगी होती है। यही फिल्म प्रतिरोधक सामग्री(material) का काम करता है। 

 
अनुप्रयोग(Applications)-
इस प्रकार के प्रतिरोधों का उपयोग Computer, Amplifiers, Telephone, T.V. Circuit आदि मे किया जाता है। 

(iv). धातु ऑक्साइड प्रतिरोधी(Metal Oxide Resistors)

धातु ऑक्साइड प्रतिरोधी(Metal Oxide Resistors) मे धातु फिल्म का उपयोग न करके इसमे एक धातु आक्साइड सामग्री metal oxide resistance material का उपयोग करते है। जो कि चीनी मिट्टी सब्सट्रेट(ceramic substrate) के ऊपर लपित होता है। 


metal oxide Resistors का उपयोग विशेष रूप से उच्च सहनशक्ति अनुप्रयोगो के लिए किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह वरदधी ओर अधिभार(Surge and Overload) से निपेटने मे बेहतर है। ओर यह Higher Voltaghe ओर Power Rating मे अच्छे है ओर अधिक temperature को आसानी से सह सकते है। 
देखा जाए तो  resistor(metal oxide Resistor) ओर Resistor जैसे metal ओर carbon film resistors के मुकाबले अधिक तापमान(temperature) गुणांक होता है। 



नोट- धातु आक्साइड(metal oxide) Resistor को बनाना(manufacture) कार्बन या धातु फिल्म प्रतिरोधों के मुकाबले अधिक जटिल है।
 
अनुप्रयोग(Applications)-
इन प्रतिरोधों का उपयोग Voltage rating, Overload capability, Surge Capacity, ओर High temperature operation आदि मे किया जाता है। 

(v). धातु फिल्म प्रतिरोधी(Metal Film Resistors)

धातु फिल्म प्रतिरोधी(Metal Film Resistors)इस प्रकार के प्रतिरोधों गैर-संचालित निकाय पर(non-conducting body) प्रतिरोध तत्व की एक पतली resistance धातु की परत होती है। ये प्रतिरोध अक्षीय प्रतिरोधों के सबसे सामान्य प्रकारों मे से है। अन्ये प्रकार के फिल्म प्रतिरोध कार्बन फिल्म या मोटी ओर पतली फिल्म प्रतिरोधक है। 
बैसे तो यह कार्बन फिल्म प्रतिरोधोको के समान है परंतु स्थिरता, सटीकता ओर विशासनीयता के लिए इनके गुण काफी बेहतर है। 
अनुप्रयोग(Applications)-
उच्च आव्रती के एम्पलीफायरो मे प्रयोग किये जाते है। 
उच्च आव्रति परीक्षण और माप उपकरणों मे किया जाता है। 
आदि--

2. परिवर्तनीय प्रतिरोधक(Variable Resistors) 

परिवर्तनीय प्रतिरोधक(Variable Resistors) यह एक ऐसा प्रतिरोध है जिसका प्रतिरोध मान एक निश्चित Value तक कम या जादा कर सकते हैं। परिवर्तनीय प्रतिरोधक को हम यांत्रिक क्रिय या इलेक्ट्रोनिक(Electronic) क्रिया दोनो प्रकार से संचालित(operate) कर सकते है। 


(i). Continuously Variable Resistors 


(a). Potentiometers type Variable Resistors 



(b). Rheostats type Variable Resistors 




(ii). Adjustable or pre-set Resistor 





(a). Decade Resistance boxes 




(b). Thermistors 



(c). Varistors 




(3). Tapped Resistors